शब-ए-बारात की रात बदायूं में कब्रिस्तान और मजार पर जुटी भीड़, 30 गिरफ्तार

शब-ए-बारात के मौके पर गुरुवार रात उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के उझानी कस्बा स्थित कब्रिस्तान और मनकापुर मजार पर मोमबत्तियां जलाने के लिए लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। भीड़ को खदेड़ने के लिए पुलिस को डंडे फटकारने पड़े। 


मौके से 30 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सभी के खिलाफ धारा 188 और 269 के तहत नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई है। हालांकि बाद में जमानत पर सभी को थाने से ही छोड़ दिया गया। जिले में लॉकडाउन के बावजूद गुरुवार रात करीब 8:30 बजे उझानी गद्दीटोला मोहल्ले स्थित कब्रिस्तान और मानकपुर गांव की दूल्हे मियां मजार पर मोमबत्तियां जलाने के बहाने सौ से अधिक लोग जमा हो गए। 

हालांकि पुलिस का कहना है कि मोमबत्तियां लेकर करीब दो दर्जन लोग कब्रिस्तान पर पहुंचे थे। कुछ लोग मोमबत्तियां जला चुके थे। कई लोग आसपास खड़े थे। पुलिस पहुंची तो ज्यादातर लोग भाग गए, लेकिन कुछ रुके रहे। पुलिस ने उझानी निवासी कई लोगों को गिरफ्तार कर लिया।