आगरा में कोरोना वायरस के तीन नए मामले सामने आए हैं। जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने शनिवार सुबह इसकी पुष्टि की है। इन तीन मरीजों के साथ जिले में अब तक कोरोना के 92 मरीज मिल चुके हैं। इनमें 81 सक्रिय मामले हैं। 10 लोग ठीक हो चुके हैं।
संक्रमण मुक्त हुए दो और लोगों को आज सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज (एसएन मेडिकल कॉलेज) से डिस्चार्ज किया जाएगा। इस तरह ठीक होने वालों को संख्या 10 हो जाएगी। आठ लोग पहले ही ठीक हो चुके हैं, जबकि एक बुजुर्ग महिला की मौत हो चुकी है।
जिलाधिकारी ने बताया कि शनिवार को संक्रमित मिले तीन में से दो मरीज अस्पताल चलाने वाले चिकित्सक के संपर्क में आए थे। जिन अस्पतालों में कोरोना के मरीज मिले हैं, उन्हें पहले ही सील किया जा चुका है। जिले में अब तक 1913 सैंपल लिए जा चुके हैं।
कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए आगरा में चिन्हित हॉटस्पॉट 22 से बढ़ाकर 33 कर दिए गए हैं। इन सभी इलाकों को पूरी तरह से सील किया गया है। जिले के दो सरकारी अस्तालों को भी बंद कर दिया गया है। यहां के चिकित्सक संक्रमित मिले हैं।