होली के त्योहार पर शहर में निकाला गया डोला कौमी एकता की मिसाल बना। मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में डोले के साथ चल रहे पदाधिकारियों का स्वागत किया गया।
फिरोजाबाद में होली के पर्व पर परम्परागत तरीके से श्रीकृष्ण भगवान व श्रीबलराम का डोला निकालने की प्रथा है। बुधवार को निर्धारित मार्गों से होता हुआ डोला मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों से होकर गुजरा। डोला मुस्लिम क्षेत्रों में चौकी गेट, छतरी वाला कुआं होता हुआ मोहल्ला इमामबाड़ा पहुंचा।
जहां हिन्दू-मुस्लिम एकता का अनूठा संगम देखने को मिला। शहर के प्राचीन शाही बड़ा इमामबाड़ा के मुख्य द्वार पर शाही बड़ा इमामबाड़ा कमेटी के बैनर तले शहर काजी सैय्यद शाहनियाज अली व कमेटी पदाधिकारियों ने डोले के साथ चल रहे पदाधिकारियों का स्वागत किया।
शहर काजी सैय्यद शाहनियाज अली व शाही बड़ा इमामबाड़ा कमेटी पदाधिकारियों ने डोले के साथ चल रहे पदाधिकारियों एमएलसी डा. दिलीप यादव, पूर्व सभासद श्याम सिंह यादव, पार्षद हरी ओम वर्मा, पार्षद मोहित अग्रवाल, सुरेश यादव कानूनगो के साथ ही सभी पदाधिकारीयों का फूल माला व अल्फी पहनाकर स्वागत किया।
इस दौरान सैय्यद मुसर्रत अली, अखलाक खान, सैय्यद मो.रजा अली, दिलशाद अली राजू, जावेद अली, जमशेद अली, नवेद अली, अकरम खान, शाहफराज अली, इमरान मुस्तफा, शाहकार अली, शाहरुख अली आदि मौजूद रहे|